दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। उज्जैन में एक अवैध क्लिनिक में फर्जी महिला डॉक्टर द्वारा कराई गई डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई। घटना के बाद फर्जी डॉक्टर और दलाल फरार हो गए।
10 हजार में हुई थी डिलीवरी की डील
सदावल निवासी संजू मालवीय की पत्नी को उनकी सास श्यामू बाई चरक अस्पताल लेकर आई थीं। अस्पताल के बाहर रिश्तेदार माया मालवीय ने पांड्याखेड़ी स्थित एक निजी क्लिनिक में नॉर्मल डिलीवरी का आश्वासन दिया। इस क्लिनिक में तैयबा शेख नामक महिला ने 10 हजार रुपये लेकर डिलीवरी कराई।
नवजात की बिगड़ी हालत, अस्पताल में मौत
डिलीवरी के बाद नवजात की हालत बिगड़ने लगी। आईसीयू में भर्ती करने के बहाने उसे चरक अस्पताल ले जाया गया, जहां नवजात की मौत हो गई। प्रसूता को भी अस्पताल में छोड़कर दलाल माया फरार हो गई। वहीं, जब तैयबा शेख को फोन किया गया, तो उसने फोन बंद कर दिया और क्लिनिक से भाग गई।
क्लिनिक सील, पुलिस जांच जारी
परिजनों की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि क्लिनिक के पास संचालन का कोई लाइसेंस नहीं था और न ही तैयबा शेख के पास डिलीवरी कराने की कोई अधिकृत योग्यता थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने क्लिनिक को सील कर दिया। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।