दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में शैक्षणिक संस्थानों और धार्मिक स्थलों के पास संचालित शराब दुकानों को हटाने की मांग तेज हो गई है। महाकौशल लॉ स्टूडेंट यूनियन के नेतृत्व में शुक्रवार को रसल चौक स्थित आबकारी कंट्रोल रूम के बाहर छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने नारेबाजी करते हुए अवैध अहातों को बंद करने की मांग की। यूनियन के अध्यक्ष रोहित कुरील ने कहा कि स्कूल-कॉलेज और मंदिरों के पास शराब दुकानें नियमों के विरुद्ध हैं। इन दुकानों पर दिनभर शराबियों की भीड़ लगी रहती है, जिससे स्थानीय नागरिकों, विशेष रूप से महिलाओं और युवतियों को असुविधा होती है।
छात्रों ने आरोप लगाया कि शहर में कई शराब दुकानों के सामने अवैध रूप से खुले में बार चल रहे हैं, जिससे सड़कों पर असामाजिक गतिविधियाँ बढ़ रही हैं। शराब के नशे में लोग झगड़े और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं, जिसका बुरा प्रभाव छात्रों पर भी पड़ रहा है।
छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी परमानंद कोरचे ने आश्वासन दिया कि स्टूडेंट यूनियन की शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही शराब दुकानों और अवैध अहातों को नहीं हटाया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।