दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कैंट एपीएन स्कूल के समीप बुधवार को डिफेंस इस्टेट ऑफिस (डीईओ) का अमला एक निर्माणाधीन मकान को तोड़ने पहुंचा, लेकिन उन्हें क्षेत्रीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोग जेसीबी मशीन के सामने धरने पर बैठ गए और डीईओ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, जिससे मौके पर तनावपूर्ण माहौल बन गया।
पूर्व कैंट बोर्ड मेंबर अमरचंद बाबरिया ने बताया कि अजय कुमार नामक व्यक्ति पिछले 40 वर्षों से उक्त स्थान पर रह रहे थे। उनका पुराना मकान जर्जर होने के कारण ढह गया था, जिसके बाद वे उसी स्थान पर नया मकान बना रहे थे। अचानक डीईओ का अमला वहां पहुंचा और बिना किसी पूर्व सूचना के निर्माण को तोड़ने लगा।
स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि यदि मकान अवैध था तो पहले नोटिस दिया जाना चाहिए था। लोगों की नाराजगी और विरोध को देखते हुए प्रशासन को कार्रवाई रोकनी पड़ी।
Tags
jabalpur