दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना भेड़ाघाट पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सम्राट ढाबा के संचालक रमन पटैल को 510 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कुल कीमत लगभग 51 हजार रुपये आंकी गई है।
थाना प्रभारी श्रीमती पूर्वा चौरसिया ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बिलखरवा स्थित सम्राट ढाबा में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब बेची जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां ढाबा संचालक रमन पटैल (29), निवासी ग्राम बिलखरवा को ढाबे के बरामदे में 4 बोरियों और 1 थैले में रखी 510 पाव देशी शराब के साथ पाया गया।
पुलिस को देखते ही आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।