दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मदनमहल थाना क्षेत्र में पार्किंग को लेकर दो दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। दवा दुकान संचालक अभिषेक गुप्ता ने ऊपरी मंजिल पर बनी दुकान के मालिक दीपक साहू और उनकी पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
वाहन हटाने पर बढ़ा विवाद
अभिषेक गुप्ता का आरोप है कि दीपक साहू की पत्नी उनकी दुकान के सामने टू-व्हीलर पार्क करती हैं, जिससे आए दिन विवाद होता है। एक दिन पहले भी ऐसा ही हुआ। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, महिला ने दुकान के सामने गाड़ी खड़ी की थी, जिसे बाद में अभिषेक के कर्मचारी ने हटा दिया।
जब महिला वापस लौटीं और गाड़ी दूसरी जगह खड़ी देखी, तो वे नाराज हो गईं। इसके बाद दीपक साहू और उनकी पत्नी ने मौके पर हंगामा किया। अभिषेक ने आरोप लगाया कि दोनों ने उनके साथ अभद्रता की।
पुलिस ने शुरू की जांच
अभिषेक गुप्ता ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया है। मदनमहल थाने के एसआई केएन राय ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।