Jabalpur News: जिला पंचायत के सीईओ ने पनागर के सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक गहलोत ने गत दिवस राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित जिला स्तरीय  सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र  पनागर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान गहलोत ने स्व-सहायता समूह की सदस्यों का लोक ओएस एप पर यहाँ चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण का जायजा लिया। 

जिला पंचायत के सीईओ ने प्रशिक्षणार्थियों से लोकएएस एप के फायदे और इसकी उपयोगिता पर विस्तार चर्चा की और एप को लेकर कई प्रश्न भी पूछे। स्व-सहायता समूहों की सदस्यों सीईओ जिला पंचायत को बताया कि लोकएएस ऐप स्वयं सहायता समूह की समस्त जानकारियों एवं समूहों द्वारा किये जा रहे लेन-देन को डिजिटली संधारित करने का ऑनलाइन प्लेटफार्म है।  

सीईओ गहलोत ने प्रशिक्षण के दौरान लोकओएस ऐप में लाईव  प्रविष्टि भी देखी। उन्होंने प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण भी पत्र प्रदान किये गये और शुभकामनायें दी गई। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सिंह तथा जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अधिकारी भी मौजूद थे।

बायोगैस सयंत्र का किया अवलोकन

जनपद पंचायत पनागर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक गहलोत ने सीएनजी बायोगैस संयंत्र का अवलोकन भी किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post