Gwalior News: पत्नी की हत्या कर सड़क हादसे का रचा नाटक, क्राइम सीरियल देखकर बनाया प्लान

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर इसे सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की। आरोपी पति प्रदीप गुर्जर ने अपनी पत्नी पूजा (25) की हत्या कर सुनसान सड़क पर शव फेंक दिया। पुलिस भी इसे हादसा मान रही थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट ने मामले का खुलासा कर दिया।

हत्या के बाद एक्सीडेंट का ड्रामा

घटना 12 फरवरी 2025 की रात की है। प्रदीप ने अपनी पत्नी पूजा को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। फिर उसने शव को शीतला रोड पर ले जाकर फेंक दिया, ताकि मामला सड़क दुर्घटना लगे। उसने यह योजना एक क्राइम सीरियल देखकर बनाई थी, जिसमें आरोपी कई सालों तक पुलिस से बचते रहे थे।

पुलिस को ऐसे हुआ शक

शुरुआती जांच में पुलिस इसे सड़क हादसा मान रही थी, लेकिन कुछ बातें मेल नहीं खा रही थीं—

घटनास्थल पर खून नहीं मिला।

किसी वाहन के स्किड मार्क नहीं थे।

शव पर चोटों के निशान सड़क हादसे जैसे नहीं थे।

बाइक पर घिसटने के निशान नहीं मिले।

इसके बाद पुलिस ने गहराई से जांच शुरू की और मामला हत्या का निकला।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि पूजा की मौत सड़क हादसे से नहीं, बल्कि किसी भारी वस्तु से सिर और पेट पर वार करने से हुई। साथ ही, उसके शरीर पर संघर्ष के निशान भी मिले।

दहेज के लिए हत्या

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि प्रदीप, उसके ससुर रामवीर गुर्जर और चचेरे भाई बनवारी व सोनू गुर्जर पांच लाख रुपए दहेज की मांग कर रहे थे। जब यह पूरी नहीं हुई, तो उन्होंने हत्या कर दी और इसे हादसे का रूप देने की कोशिश की।

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी पति प्रदीप गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है और ससुर व देवरों के खिलाफ हत्या और षड्यंत्र का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

सीएसपी रोबिन जैन ने कहा "नवविवाहिता की हत्या कर सड़क हादसे का नाटक रचा गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य की तलाश जारी है।"

Post a Comment

Previous Post Next Post