दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना भेड़ाघाट क्षेत्र में घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है, जहां एक पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। पीड़िता श्रीमती प्रतिभा परिहार (40), निवासी सरस्वती घाट, भेड़ाघाट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता के अनुसार, उसका विवाह लगभग 22 वर्ष पूर्व प्रदीप परिहार से हुआ था और उनके दो बच्चे हैं। उसका पति शराब का आदी है और नशे में आए दिन विवाद करता है। बीती रात करीब 8 बजे वह शराब पीकर घर आया और गाली-गलौज करने लगा। जब पत्नी ने विरोध किया, तो उसने गुस्से में आकर पत्थर की मूर्ति से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई।
पीड़िता की शिकायत पर भेड़ाघाट थाना पुलिस ने धारा 296, 118(1), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।