दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के जगनापुरा घासमंडी इलाके में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक युवक ने शराब के नशे में हंगामा किया और अपनी ही बाइक में आग लगा दी। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
घटना रात करीब 12:30 बजे की है, जब सुभाष शाक्य नामक युवक अपनी बाइक (MP06 HA 4965) से घर लौटा। नशे की हालत में उसने पड़ोसियों से गाली-गलौज शुरू कर दी और बाइक को जबरन दरवाजे पर चढ़ाने की कोशिश की, जिसमें वह तीन बार गिर भी गया।
हंगामे के बाद सुभाष घर से कपड़े लेकर आया और अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर उसमें आग लगा दी। आग की लपटें उठते ही पड़ोसियों ने उसे बुझाने की कोशिश की, लेकिन युवक ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। इस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। इस दौरान भी युवक पुलिस के सामने गाली-गलौज करता रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अक्सर नशे में इसी तरह हंगामा करता है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन दोपहर तक किसी भी पड़ोसी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।
ग्वालियर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग के अनुसार, "युवक ने शराब के नशे में अपनी बाइक जला दी है। अभी तक किसी ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।"