Jabalpur News: कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास से ई-रिक्शा चोरी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना ओमती क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चोरी होने का मामला सामने आया है। मांडवा बस्ती रामपुर, थाना गोरखपुर निवासी हिना खान (28) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ई-रिक्शा किराए पर चलवाती है। करीब एक माह पहले उसने अपना ई-रिक्शा (MP 20 ZQ 1807) मांडवा रामपुर निवासी शेख सलीम उर्फ बाबू को किराए पर दिया था।

बीती रात करीब 8 बजे शेख सलीम ने हिना खान को फोन करके बताया कि उसे बुखार आने के कारण दोपहर करीब 12 बजे वह कलेक्ट्रेट कार्यालय की बाउंड्री के पास ई-रिक्शा को लॉक कर वहीं पास में सो गया था। लगभग एक घंटे बाद जब उसकी नींद खुली, तो ई-रिक्शा वहां से गायब था। किसी अज्ञात चोर ने ई-रिक्शा चुरा लिया।

ड्राइवर शेख सलीम के साथ हिना खान ने ई-रिक्शा की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post