Jabalpur News: महर्षि महेश योगी वार्ड को 'आदर्श वार्ड' बनाने की कवायद तेज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जोन क्रमांक 7 के अंतर्गत आने वाले महर्षि महेश योगी वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने की कवायद की जा रही है। नगर निगम राजस्व विभाग ने टारगेट सेट किया है कि इस वर्ष यहां के शत प्रतिशत करदाताओं से टैक्स वसूला जाए। इसके लिए बकायदा पूरा जोन का अमला लग गया और घर-घर जाकर संपर्क किया जा रहा है। यदि वार्ड में शत प्रतिशत वसूली होती है तो आरआई और एआरआई को सम्मानित भी किया जाएगा। 

डिप्टी कमिश्नर पीएन सनखेरे ने बताया कि महर्षि महेश योगी वार्ड में 3045 संपत्तियां दर्ज हैं, जिनसे 1 करोड़ 42 लाख रुपए वसूलना है। इसी प्रकार 2148 नल कनेक्शन हैं, जिनसे 59 लाख रुपए और डोर टू डोर का कुल 21 लाख रुपए वसूलना है। ऐसे में शत प्रतिशत वसूली के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह वार्ड पूरे शहर के वार्डों में टैक्स जमा करने के मामले अभी भी सबसे आगे है। पिछले वर्ष भी 2914 लोगों ने टैक्स जमा किया था और डोर टू डोर और जलशुल्क के रुप में भी अच्छा-खासा टैक्स जमा हुआ था।

Post a Comment

Previous Post Next Post