Jabalpur News: नजर आया ईद का चांद,कल मनाई जाएगी ईद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मुस्लिम धर्मावलंबियों के पवित्र त्यौहार ईद का चांद आज 29 रमजान रविवार को नजर‌ आ गया है लिहाजा कल 31 मार्च सोमवार को देशभर में ईद का पवित्र त्यौहार मनाया जाएगा।

मुस्लिम लीगल एड एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अधिवक्ता शबाब खान,उपाध्यक्ष रिजवान खान, सचिव फिरोज अंसारी, कोषाध्यक्ष शेख अजीम,मासूम खान,शफी खान, जफर खान,रहीस खान, मो.आदिल, मोहतिसिम खान मोनू, मो.रहीस, मोइन खान,अशफाक अहमद ने ईद के मौके पर शहर वासियों को मुबारकबाद देते हुए शांति - सद्भाव के साथ त्यौंहार मनाने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post