दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शहर के रंगियाना मोहल्ले में एक बुजुर्ग द्वारा बर्थडे पार्टी में तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद करने की बात कहने पर युवकों ने मारपीट कर दी। इतना ही नहीं, हमलावरों ने उनके घर पर पथराव किया और कार व खिड़कियों के कांच तोड़ दिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कैसे हुआ विवाद?
रंगियाना मोहल्ले में रहने वाले राकेश बहादुर सिंह भदौरिया (63) शनिवार रात अपने घर में सो रहे थे। रात 1 बजे उनके पड़ोस में रहने वाले अंकित भदौरिया के घर पर बर्थडे पार्टी चल रही थी, जिसमें तेज आवाज में डीजे बज रहा था। शोर से परेशान होकर राकेश बहादुर ने अंकित से डीजे बंद करने को कहा।
इस पर अंकित और उसके साथी लल्ला उर्फ प्रदीप समेत चार युवकों ने उनके साथ बहस की और फिर मारपीट करने लगे। घबराकर बुजुर्ग जान बचाकर घर पहुंचे, लेकिन आरोपी यहीं नहीं रुके।
घर पर हमला, पथराव और तोड़फोड़
कुछ देर बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर बुजुर्ग के घर पहुंचे और गालियां देते हुए पथराव कर दिया। पत्थर मारकर घर की खिड़कियों और दरवाजों के कांच तोड़ दिए। इसके अलावा, घर के बाहर खड़ी कार को भी निशाना बनाया और उसके शीशे तोड़ दिए।
हमलावर करीब 15 मिनट तक हमला करते रहे और फिर फरार हो गए।
CCTV फुटेज में कैद हुई घटना
घटना राकेश बहादुर के घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि पहले दो युवक बाइक से आते हैं, गालियां देते हैं और पत्थर फेंकते हैं। कुछ देर बाद दो और लोग आते हैं और कार पर पत्थर मारकर उसके शीशे तोड़ देते हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
ग्वालियर थाना पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।