दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल क्षेत्र में एक बुजुर्ग पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित कृष्णा पटेल (21 वर्ष), निवासी कटरा अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह महिंद्रा वर्कशॉप में प्राइवेट नौकरी करता है। बीती शाम करीब 5 बजे वह घर पर था, जबकि उसके पिता अशोक पटेल (55 वर्ष) खाना खाकर खाट पर सो रहे थे। इसी दौरान गन्नू उर्फ राज केवट और पप्पू रैकवार चाकू लेकर घर में घुस आए और उसका नाम पुकारने लगे।
जब कृष्णा घर पर ही मौजूद था, तभी गन्नू उर्फ राज केवट ने उसके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू के वार से पिता को कमर के नीचे चोट लगी, जबकि पप्पू रैकवार ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की। बीच-बचाव के दौरान कृष्णा को भी मामूली चोटें आईं। पुलिस ने धारा 109, 333, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।