दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में बिजली मीटरों की खराबी उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन गई है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुताबिक, 3.88 लाख उपभोक्ताओं में से 5200 के मीटर खराब हो चुके हैं। इनमें कुछ जल गए हैं तो कुछ तकनीकी कारणों से काम नहीं कर रहे।
औसत बिल से बढ़ रही समस्या
बिजली विभाग के नियमों के अनुसार, खराब मीटर वाले उपभोक्ताओं को पिछले तीन महीनों की औसत खपत के आधार पर बिल भेजा जाता है। इस कारण कई उपभोक्ताओं को वास्तविक खपत से अधिक बिजली बिल भरना पड़ रहा है।
मीटर बदलने में हो रही देरी
उपभोक्ताओं ने मीटर बदलवाने के लिए आवेदन दिए और बिजली विभाग के चक्कर भी लगाए, लेकिन कई जगह अब तक नए मीटर नहीं लगाए गए।
बिजली विभाग का दावा
सिटी सर्किल के अधीक्षण यंत्री संजय अरोरा का कहना है कि अधिकांश उपभोक्ताओं के मीटर बदल दिए गए हैं और शिकायत मिलने पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाती है।
हालांकि, पिछले 6 महीनों से कई इलाकों में खराब मीटरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बिजली विभाग अब उपभोक्ताओं को रोजाना की खपत के आधार पर औसत बिल भेज रहा है, जिससे कई उपभोक्ताओं को अतिरिक्त बिल भरना पड़ रहा है।