दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन नगर परिषद में 18 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है। दैनिक वेतन भोगी कर्मी सोमेश गुप्ता पर आरोप है कि उसने फर्जी रसीदें काटकर टैक्स की रकम हड़प ली। जांच के दौरान अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर भी पाए गए हैं, जिससे पूरे मामले में बड़े घोटाले की आशंका जताई जा रही है।
इस मामले की शिकायत राजस्व निरीक्षक दीपेश बबेले ने पाटन थाना में दर्ज कराई है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि सोमेश गुप्ता टैक्स की रकम अपनी पत्नी के फोन पे खाते में ट्रांसफर करवाता था।
गौरतलब है कि आरोपी सोमेश गुप्ता का भाई बीजेपी से दो बार पार्षद रह चुका है, जिससे इस मामले को लेकर राजनीतिक चर्चाएँ भी तेज हो गई हैं।
पाटन एसडीओपी लोकेश डावर ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।