दैनिक सांध्य बन्धु रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर स्थित केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली गांव में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में DRG और CRPF के 500-600 जवानों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया।
DIG कमलोचन कश्यप ने बताया कि सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं और इंसास, SLR जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी जब्त किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में कुछ बड़े कैडर के भी शामिल हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।
इस मुठभेड़ में DRG के दो जवान घायल हुए हैं, हालांकि वे खतरे से बाहर हैं। ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है और जवान करीब 10 किलोमीटर तक शवों को कंधे पर लादकर जंगल से बाहर ला रहे हैं। वहीं, CRPF के जवान सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं, जिससे मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।
इससे पहले 25 मार्च को सुरक्षाबलों ने 25 लाख के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया था। बस्तर रेंज में 2025 में अब तक 100 नक्सलियों का एनकाउंटर किया जा चुका है, जिसमें सिर्फ मार्च महीने में 49 नक्सली मारे गए हैं।