दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़: 5 नक्सली ढेर, 3 के शव बरामद

file photo
दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर-नारायणपुर जिले की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। अब तक 5 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जिनमें से 3 के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस ऑपरेशन में करीब 500 जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर्स को घेरा हुआ है।

सुबह 8 बजे से जारी है मुठभेड़

पुलिस को सूचना मिली थी कि इंद्रावती नदी के पार भारी संख्या में नक्सलियों का जमावड़ा है। इसी के आधार पर एक दिन पहले दंतेवाड़ा और बीजापुर से जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। 25 मार्च की सुबह करीब 8 बजे मुठभेड़ शुरू हुई, जो अब तक जारी है।

सूत्रों का कहना है कि फोर्स ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर रखा है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय और एएसपी आरके बर्मन ने कहा कि सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

4 दिन पहले मारे गए थे 30 नक्सली 

चार दिन पहले भी इसी इलाके में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 30 नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें से 26 नक्सली दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर और 4 कांकेर में मारे गए थे। यह हमला एक हफ्ते पहले सरेंडर हुए नक्सली दिनेश मोड़ियाम की निशानदेही पर किया गया था।

सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन को नक्सलियों के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है, खासकर उनके टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन (TCOC) के दौरान। फिलहाल, मुठभेड़ जारी है और आगे की स्थिति सर्च ऑपरेशन के बाद साफ होगी।

Advertisement
Nature Image 1 Nature Image 2 Nature Image 3 Nature Image 4

Post a Comment

Previous Post Next Post