दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्कूली छात्रों को रियायती दरों पर पाठ्य पुस्तकें, कॉपियां, गणवेश और अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक में 25 मार्च से 5 अप्रैल तक पुस्तक एवं गणवेश मेले का आयोजन किया गया है। पुस्तक मेले का शुभारंभ आज शाम 6 बजे प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह करेंगे।
यह पुस्तक मेला शनिवार और रविवार को दोपहर 12 से रात 10 बजे तक, जबकि शेष दिनों में शाम 4 से रात 10 बजे तक खुला रहेगा। कलेक्टर दीपक सक्सेना की पहल पर यह मेला लगातार दूसरे वर्ष आयोजित किया जा रहा है। मेले में करीब 50 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां निजी स्कूलों की पाठ्य पुस्तकें, कॉपियां, यूनिफॉर्म, स्कूल बैग और अन्य जरूरी शैक्षणिक सामग्री रियायती दरों पर उपलब्ध होगी।
मेले में पुरानी पुस्तकों के आदान-प्रदान के लिए 'बुक बैंक' स्टॉल भी लगाया गया है, जहां विद्यार्थी अपनी पुरानी पुस्तकें दान कर सकते हैं। इस पहल के तहत अब तक 10 हजार से अधिक पुस्तकों का संकलन किया जा चुका है।
विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए कैरियर काउंसलिंग स्टॉल भी लगाया गया है, जहां विशेषज्ञ छात्रों को उनकी शिक्षा और करियर संबंधी सलाह देंगे। इसके अलावा, मेले में फूड स्टॉल और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए हैं, जिससे यह आयोजन शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन का भी केंद्र बनेगा। अभिभावक और छात्र इस मेले को लेकर काफी उत्साहित हैं।
Advertisement