Jabalpur News: 5वीं और 8वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार यह कार्य दो मूल्यांकन केंद्रों—घमापुर और ब्योहारबाग स्थित शासकीय स्कूलों में किया जा रहा है।

450 शिक्षक जांचेंगे 1.11 लाख कॉपियां

जिला परियोजना समन्वयक (DPC) योगेश शर्मा ने बताया कि परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को विकासखंड स्तर पर संकलित कर दूसरे विकासखंड में भेजा गया। घमापुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 57,793 और ब्योहारबाग स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 53,388 कॉपियां जांची जाएंगी। मूल्यांकन कार्य के लिए 450 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

17 मार्च तक पूरा होगा मूल्यांकन कार्य

मुख्य मूल्यांकनकर्ता ने शिक्षकों को समय पर केंद्र पहुंचने और उसी दिन अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि करने के निर्देश दिए हैं। राज्य शिक्षा केंद्र ने इस कार्य को 7 मार्च से 17 मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post