Jabalpur News: किसानों के लिए जरूरी हुई फार्मर रजिस्ट्री, 62% किसानों ने कराया पंजीयन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर जिले में फार्मर रजिस्ट्री अभियान तेजी से चल रहा है। अब तक 1,00,625 किसानों ने अपना पंजीयन करा लिया है, जबकि कुल लक्ष्य 1,81,000 से अधिक किसानों का है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रजिस्ट्रेशन की स्थिति अलग-अलग है। गोरखपुर तहसील में सबसे अधिक 79.89% किसानों ने रजिस्ट्री कराई है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सिहोरा तहसील 69.25% के साथ सबसे आगे है। वहीं, अधारताल तहसील में केवल 17.43% किसानों ने ही पंजीयन कराया है।

कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर राजस्व और कृषि विभाग यह अभियान चला रहे हैं। फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को कई लाभ मिलेंगे, जैसे केसीसी ऋण की प्रक्रिया सरल होगी और विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।

केंद्र सरकार ने मार्च 2025 के बाद पीएम किसान योजना के लिए फार्मर आईडी को अनिवार्य कर दिया है। किसान घर बैठे मोबाइल ऐप से अपनी रजिस्ट्री करा सकते हैं। इस पहल से किसानों का एक केंद्रीकृत डेटाबेस तैयार होगा, जिससे कृषि नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन में सहायता मिलेगी। साथ ही, समर्थन मूल्य पर फसल उपार्जन और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी यह आवश्यक होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post