ग्वालियर में ससुर-देवर ने की बहू की हत्या: स्मैक तस्करी की कमाई से बना मकान बना विवाद की वजह

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला की उसके ससुर और देवर ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वजह पारिवारिक संपत्ति विवाद को बताया, जो मृतका ने हाल ही में मकान में नए कमरे बनवाकर और बढ़ा दिया था। यह मकान स्मैक तस्करी से हुई कमाई से बना था, जिसे लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था।

घटना 26 मार्च की रात की है, जब बहोड़ापुर के रविदास नगर में रहने वाली 40 वर्षीय भारती जाटव पत्नी संजय जाटव की उसके ससुर अतर सिंह जाटव और देवर राहुल जाटव ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी। झगड़ा इतना बढ़ गया कि ससुर-देवर ने गुस्से में आकर चाकू उठा लिया और वारदात को अंजाम दे दिया। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

पुलिस जांच में सामने आया कि भारती और उसका पति संजय जाटव स्मैक तस्करी में शामिल थे। संजय इंदौर से ग्वालियर तक नेटवर्क चलाता था और सात महीने पहले इंदौर में पकड़ा गया था, जिसके बाद से वह जेल में बंद है। स्थानीय लोगों के अनुसार, भारती भी इस धंधे से जुड़ी थी, और ससुर-देवर भी नशे के कारोबार में लिप्त थे।

हत्या के पीछे मुख्य कारण मकान का विवाद था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि भारती और उसके पति ने स्मैक तस्करी से कमाए पैसों से मकान बनाया था। ससुर और देवर का आरोप था कि भारती ने उनके हिस्से पर कब्जा कर नए कमरे बनवा लिए थे। इसी विवाद के चलते उन्होंने हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दे दिया।

जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और थाने में रखा, तो उनके चेहरे पर कोई पछतावा नजर नहीं आया। पूछताछ के दौरान भी वे बेझिझक जवाब दे रहे थे। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

बहोड़ापुर थाना पुलिस के अनुसार, महिला की हत्या मकान विवाद के कारण हुई। मृतका का पति पहले से स्मैक तस्करी के आरोप में इंदौर जेल में बंद है। पुलिस ने हत्या का पूरा खुलासा कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post