Jabalpur News: घरेलू कलह से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर (Dainik Sandhya Bandhu Jabalpur)

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र के इमलिया पिपरिया में एक विवाहिता वर्षा साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मृतका के भाई अभिषेक साहू ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

अभिषेक का कहना है कि उनकी बहन वर्षा को ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित करते थे। वर्षा की शादी को 10 साल हो चुके थे और उसके दो बच्चे भी हैं। पति मनीष प्राइवेट नौकरी करता था, लेकिन वह भी पत्नी का साथ देने के बजाय अपने परिवार का समर्थन करता था, जिससे पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था।

मृतका के भाई अभिषेक ने बताया "बहन घरेलू कलह से परेशान रहती थी। पति मनीष भी उसका साथ नहीं देते थे। इसी प्रताड़ना से तंग आकर वर्षा ने यह कदम उठाया।"

घटना की सूचना मिलते ही पनागर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर लिया। पुलिस का कहना है कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। छानबीन के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post