MP News: भोपाल में गर्लफ्रेंड की मांगों से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी भोपाल के आनंद नगर में एक 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि उसकी गर्लफ्रेंड लगातार महंगे गिफ्ट मांग रही थी, जिससे वह मानसिक तनाव में था।

रविवार सुबह परिजनों ने युवक राज मीणा को बाथरूम में फंदे से लटका हुआ पाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

राज के पिता ने बताया कि उनका बेटा आनंद नगर के इंडस्ट्रियल एरिया में फर्नीचर फैक्ट्री में काम करता था। उसकी एक लड़की से प्रेम संबंध था, जो रत्नागिरी में रहती थी। परिजनों के अनुसार, लड़की आए दिन महंगे तोहफे मांगती थी और हाल ही में उसने आईफोन की डिमांड की थी।

राज की मौत के बाद उसकी बहन ने गर्लफ्रेंड के घर जाकर हंगामा किया और उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हालांकि, पुलिस ने लड़की को छोड़ दिया।

राज के पिता का कहना है कि लड़की उनके बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी, जिससे वह अवसाद में चला गया। उन्होंने लड़की पर कार्रवाई की मांग की है।

पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post