दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में एक बीयर बार के बाहर शराब के नशे में धुत युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। यह घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र के छप्पर वाला पुल स्थित सुदर्शन बीयर बार के सामने हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि करीब आधा दर्जन युवक सड़क पर एक-दूसरे को लात-घूंसे मारते नजर आ रहे हैं। राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक सभी युवक फरार हो चुके थे।
इंदरगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा के अनुसार, शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर युवकों में विवाद हुआ, जो बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान करने में जुटी हुई है और मौके पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
Advertisement