Jabalpur News: महिला को अश्लील मैसेज भेजने पर FIR, पति के बाद अब पत्नी करने लगी परेशान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में रहने वाली 35 वर्षीय महिला को अश्लील मैसेज और गाली-गलौज से परेशान करने के मामले में पुलिस ने एक दंपति के खिलाफ केस दर्ज किया है। पहले महिला को आनंद नामक व्यक्ति ब्लैकमेल कर रहा था, और अब उसकी पत्नी मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है।

पति की मौत के बाद शुरू हुआ था उत्पीड़न

पीड़िता के मुताबिक, 2023 में उनके पति की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। पति के पुराने मोबाइल पर फरवरी 2024 में आनंद का फोन आया, जिसने खुद को उनका दोस्त बताया। इसके बाद वह अक्सर फोन करने लगा और घर आने-जाने लगा।

महिला ने बताया कि घर के काम के बहाने आनंद ने मदद की पेशकश की और नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करने लगा। उसने घूमने के दौरान सेल्फी लीं और खुद को कुंवारा बताकर शादी का प्रस्ताव रखा। मना करने पर आनंद ने धमकी दी कि अगर महिला ने संबंध नहीं बनाए, तो वह तस्वीरें वायरल कर देगा। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने खमरिया और उखरी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आनंद ने माफी मांग ली और दुबारा परेशान न करने का वादा किया।

अब पत्नी कर रही है परेशान

महिला को लगा कि अब सब ठीक हो जाएगा, लेकिन आनंद की पत्नी ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। पीड़िता के अनुसार, आनंद की पत्नी लगातार फोन पर गालियां देती है और सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज व गंदे स्टेटस भेजती है।

महिला की शिकायत पर खमरिया थाना पुलिस ने आनंद और उसकी पत्नी के खिलाफ धारा 294(क), 294(ख), 352, 353, 351 बीएनएस 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post