दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ ही वन क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। बीती रात जबलपुर के मेडिकल क्षेत्र के पास स्थित सिद्ध नगर की पहाड़ी पर अचानक आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
आग धीरे-धीरे फैलती हुई पहाड़ी के किनारे बसे रिहायशी इलाकों तक पहुंचने लगी, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए। जैसे ही उन्होंने आग को अपने घरों की ओर बढ़ते देखा, तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। पहाड़ी क्षेत्र में आग पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन दमकल कर्मियों की तेजी और कुशलता से सिर्फ एक ट्रिप में ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया।
दमकल कर्मी शुभम चक्रवर्ती ने बताया कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह रिहायशी इलाकों तक फैल सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन इस घटना ने वन क्षेत्रों में बढ़ती आग की घटनाओं को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
Advertisement
Tags
jabalpur