दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। शहर के केएस चौराहे पर शुक्रवार शाम बदमाशों ने एक मेडिकल स्टोर पर हमला कर दहशत फैला दी। आधा दर्जन बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर कन्हैया मेडिकल स्टोर पहुंचे और संचालक के साथ मारपीट की। इसके बाद एक बदमाश ने कट्टे से हवाई फायरिंग कर दी और 5000 रुपये लूटकर फरार हो गए।
घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
शहर में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से लोगों में आक्रोश और दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।