दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। मुरैना पुलिस ने आठ महीने पहले SAF की दूसरी और पांचवी बटालियन से चोरी हुए 210 कारतूस और एक राइफल के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस चोरी का मास्टरमाइंड एक बाइक चोर निकला, जो चोरी किए गए कारतूसों को बेचने की फिराक में था। पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को चोरी के माल सहित मीडिया के सामने पेश किया।
भोपाल पुलिस मुख्यालय से मिले थे सख्त निर्देश
इस हाई-प्रोफाइल चोरी के मामले में मुरैना पुलिस मुख्यालय को सख्त निर्देश दिए गए थे कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाए। इस दबाव के चलते पिछले चार दिनों से पुलिस लगातार बैठकें कर रही थी। आखिरकार, 7 मार्च 2025 की रात को पुलिस को सूचना मिली कि कोई व्यक्ति पंचायत भवन के पास 9 एमएम पिस्टल के कारतूस बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है।
बाइक चोर निकला चोरी का मास्टरमाइंड
जब पुलिस ने कार्रवाई कर संदिग्ध को गिरफ्तार किया, तो उसकी पहचान दीपू उर्फ अजय उर्फ गिलहरी (25) पुत्र सावरन सिंह कुशवाहा के रूप में हुई। जांच में पता चला कि वह पेशेवर बाइक चोर है और इस चोरी का मास्टरमाइंड था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुई 315 बोर की राइफल और 50 कारतूस बरामद किए।
अन्य चार आरोपी भी गिरफ्तार
दीपू से पूछताछ के बाद पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी किए गए कारतूस बरामद किए।
1. उदयवीर कुशवाहा: 10 राउंड 9 एमएम पिस्टल और 5 राउंड एसएलआर के कारतूस बरामद।
2. अशोक कुशवाहा: 35 राउंड 9 एमएम पिस्टल और 11 राउंड एसएलआर के कारतूस मिले।
3. गोविंदा उर्फ हरगोविंद सोनी: 35 राउंड 9 एमएम पिस्टल और 10 राउंड एसएलआर के कारतूस जब्त।
4. राज छावरी: 35 राउंड 9 एमएम पिस्टल कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी के कारतूसों को कहां और किसे बेचा जाना था। सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।