Jabalpur News: साइबर सुरक्षा पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। उद्यमिता विकास केन्द्र (सेडमैप) द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र में कार्यरत उद्यमियों, प्रबंधकों तथा सुपरवाईजर स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए साइबर सुरक्षा पर आधारित पांच दिवसीय प्रबंधन विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कटंगा स्थित सेडमैप कार्यालय में 5 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित किए गए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 25 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। जिला समन्वयक उद्यमिता विकास केन्द्र अजय तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को साइबर सुरक्षा, स्मार्ट सुरक्षा, फ़ाइलों और उपकरणों की सुरक्षा, डेटा की सुरक्षा, व्यवसाय ईमेल, साइबर बीमा पॉलिसी, सॉफ़्टवेयर सुरक्षा एवं रिमोट एक्सेस डिवाइस की सुरक्षा आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post