दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में खाद्य और आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। सरकार के भीतर इस घटनाक्रम को लेकर हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, धनंजय मुंडे ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है, हालांकि इस पर अभी आधिकारिक बयान आना बाकी है।
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक घोषणा करेंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मुंडे के इस्तीफे से महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बन सकते हैं। विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साध सकता है।