Jabalpur News: विजयनगर चौपाटी में खाद्य विभाग की कार्रवाई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गर्मी के मौसम को देखते हुए खाद्य विभाग ने शहर में स्ट्रीट फूड वेंडर्स पर सख्ती बढ़ा दी है। इसी क्रम में विजयनगर चौपाटी में छापेमारी की गई, जहां कई दुकानों से खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए। निरीक्षण के दौरान कई दुकानों में खराब और बासी सब्जियां पाई गईं, जिन्हें मौके पर ही नगर निगम की टीम द्वारा नष्ट करवा दिया गया। इसके अलावा, कुछ खाद्य सामग्री के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दुकानदारों को साफ-सफाई और गुणवत्ता बनाए रखने की सख्त हिदायत दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि लोगों को सुरक्षित और स्वच्छ खाद्य पदार्थ मिल सकें।

Advertisement
Nature Image 1 Nature Image 2 Nature Image 3 Nature Image 4

Post a Comment

Previous Post Next Post