Jabalpur News: शराब के नशे में धुत चार लोगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आधारताल थाना क्षेत्र में एक युवक पर शराब के नशे में धुत चार लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवक की पहचान न्यू कंचनपुर निवासी साहिल राजपूत के रूप में हुई है।

पीड़ित के भाई कबीर के अनुसार, बीती रात साहिल अपनी मौसी के घर से लौट रहा था। जब वह तीन पुलिया के पास पहुंचा, तभी अमित, रवि, अभिषेक और मनदीप ने उसे रोक लिया। बातचीत के दौरान बहस हुई और फिर चारों ने मिलकर साहिल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

गंभीर रूप से घायल साहिल को पहले विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने आधारताल थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी साहिल को पहले से जानते थे, फिर भी हमला क्यों किया? क्या यह किसी पुराने विवाद का नतीजा था? इन तमाम पहलुओं की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post