Gwalior News: क्रेशर चालू करने के नाम पर 10 लाख की ठगी

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में एक व्यापारी से क्रेशर चालू कराने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस ठगी में टेकनपुर स्थित प्रकाश पब्लिक स्कूल के संचालक प्रकाश शर्मा, संगीता शर्मा और अवनीश शर्मा शामिल हैं।

शिंदे की छावनी निवासी नरेश गुप्ता ने बताया कि पुरानी जान-पहचान के कारण उन्होंने 5 साल पहले आरोपियों को 10 लाख रुपये दिए थे। आरोपियों ने कुछ समय में पैसे लौटाने का वादा किया था और कुछ चेक भी दिए, लेकिन सभी चेक बाउंस हो गए।

जब नरेश गुप्ता ने बार-बार अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने भुगतान से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। नरेश ने इस मामले में पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

न्यायालय ने सबूतों और गवाहों के आधार पर इंदरगंज थाना पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए। आदेश मिलते ही पुलिस ने प्रकाश शर्मा, संगीता शर्मा और अवनीश शर्मा के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया। हालांकि, मामला दर्ज होते ही तीनों आरोपी फरार हो गए।

इंदरगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुशवाह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post