Jabalpur News: लोन दिलाने के नाम पर 2.50 लाख की ठगी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना ग्वारीघाट पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ लोन दिलाने के नाम पर 2 लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने खुद को लोन विभाग का डीएसए (डायरेक्ट सेलिंग एजेंट) बताकर पीड़ित से रुपये लिए और बाद में फरार हो गया। पी.पी. कॉलोनी निवासी शुभम राव (32) ने पुलिस में लिखित शिकायत दी कि सुमित पांडे नामक व्यक्ति ने खुद को लोन विभाग का डीएसए बताया और लोन दिलाने के नाम पर उससे 2 लाख 50 हजार रुपये ले लिए। 

शुभम राव ने 22 जनवरी 2025 को 40 हजार रुपये और 24 जनवरी 2025 को 2 लाख 10 हजार रुपये आरटीजीएस के जरिए सुमित पांडे के खाते में ट्रांसफर किए। लेकिन न तो लोन मिला और न ही पैसे वापस किए गए। जब पीड़ित ने संपर्क करने की कोशिश की, तो आरोपी का फोन बंद मिला। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सुमित पांडे के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Nature Image 1 Nature Image 2 Nature Image 3 Nature Image 4

Post a Comment

Previous Post Next Post