दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा पुलिस ने 18 लाख रुपये की बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अब भी फरार है। यह चोरी 28 फरवरी की रात को हुई थी, जब चार चोरों के गिरोह ने गढ़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले अनिल जैन के घर को निशाना बनाया था।
अनिल जैन, जो जबलपुर और दमोह के जालौन में खेती करते हैं, 28 फरवरी को अपने परिवार के साथ जालौन गए हुए थे। इसी दौरान अविनाश रैकवार, उसके मौसेरे भाई मयंक बर्मन, बरेला के निगरानी बदमाश राजकुमार और अभिषेक प्यासी ने मिलकर घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुरा ली।
2 मार्च को जब अनिल जैन वापस लौटे, तो घर का सामान बिखरा हुआ मिला और ताला टूटा हुआ था। उन्होंने तुरंत गढ़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें शातिर चोर अविनाश रैकवार की पहचान हुई। पुलिस ने अविनाश को हिरासत में लिया, जहां उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर चोरी करने की बात कबूल की।
पुलिस ने चोरी किए गए जेवर और नकदी बरामद कर ली है। पकड़े गए आरोपियों में अविनाश और मयंक के खिलाफ पहले से ही 25 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वहीं, अभिषेक प्यासी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।