Jabalpur News: बीच-बचाव करना पड़ा भारी, हंसिया से हमला कर हत्या

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। चरगवॉ थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। घटना के दौरान एक विवाद को शांत कराने गए व्यक्ति पर हंसिये से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

विवाद में बीच-बचाव करना पड़ा भारी

ग्राम देवरी नवीन में निमंत्रण के दौरान जीवन ठाकुर और कोदू लाल के बीच विवाद हो गया। कोदू लाल जब घर से बाहर जाने लगा तो जीवन ठाकुर हंसिया लेकर उसके पीछे दौड़ा। इस दौरान भगत सिंह ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन जीवन ठाकुर ने उसके सिर पर हंसिये से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई

हत्या की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद एसडीओपी बरगी अंजुल अयंक मिश्रा, एफएसएल अधिकारी डॉ. नीता जैन और अन्य पुलिस अधिकारी भी जांच के लिए पहुंचे।

आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए 45 वर्षीय आरोपी जीवन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया हंसिया भी बरामद कर लिया गया है।

आरोपी को न्यायालय में किया जाएगा पेश 

आरोपी जीवन ठाकुर को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है और 28 मार्च 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post