दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में एक बार फिर हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में बदमाश रामरूद्र यादव को बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है। घटना डुमना रोड स्थित रूथत मैगी प्वाइंट की है, जहां रामरूद्र यादव अपने जन्मदिन का जश्न मना रहा था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि केक काटते समय रामरूद्र ने हवा में गोलियां चलाईं। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला जबलपुर के थाना खमरिया क्षेत्र का है।