तेज रफ्तार ट्रक का कहर: हाईवे पर हादसे में बुजुर्ग ढाबा मालिक की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के घाटीगांव में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 73 वर्षीय बुजुर्ग ढाबा मालिक की जान चली गई। तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी लोडिंग को टक्कर मार दी, जिससे लोडिंग ने बुजुर्ग को कुचल दिया।

हाकिम सिंह गुर्जर, जो घाटीगांव सिरसा गांव के रहने वाले थे, अपने पोते बलराम के साथ ढाबा बंद कर घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान, वह सड़क किनारे खड़े थे कि तभी एक तेज रफ्तार ट्रक (RJ11 GC-9698) ने पास खड़ी लोडिंग को टक्कर मार दी। टक्कर के झटके से लोडिंग असंतुलित होकर हाकिम सिंह पर गिर पड़ी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।

ट्रक चालक टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन ट्रक पलट गया और वह फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी।

गंभीर रूप से घायल हाकिम सिंह को एम्बुलेंस से जेएएच ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घाटीगांव थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post