Jabalpur News: हैल्पिंग हैंड्स एमपी 20 टीम ने जरूरतमंद बच्चों संग मनाई खुशियों भरी होली

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पूरे शहर में होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में हैल्पिंग हैंड्स एमपी 20 टीम ने भी जरूरतमंद बच्चों के साथ मिलकर होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया। टीम के सदस्यों ने तिलवारा घाट व अन्य स्थानों पर बच्चों को पिचकारी, रंग, गुलाल, मिठाई, गुजिया एवं नमकीन बांटे और उनके साथ खुशियां साझा कीं।

यह टीम पिछले चार वर्षों से जरूरतमंद लोगों की सेवा में कार्यरत है और हर त्यौहार को उनके साथ मिलकर मनाती है। इस अवसर पर अभय द्विवेदी, संतोष द्विवेदी, सारांश राजपूत, देवराज राजपूत, शिवम मरावी, नीलम कोइराला, शिवानी नाहर, अक्षत वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post