Jabalpur News: हाई प्रोफाइल व्यवसायी ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में एक हाई प्रोफाइल व्यवसायी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना भारत कॉलोनी स्थित उनके आवास पर देर रात घटी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 62 वर्षीय राकेश कथूरिया के रूप में हुई है, जो शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी थे।

गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जहां राकेश कथूरिया खून से लथपथ पड़े मिले। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद गढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया।

आत्महत्या के कारणों की जांच जारी

सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि आत्महत्या के पीछे का कारण अभी अज्ञात है। पुलिस परिजनों और करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि वह व्यक्तिगत तनाव या व्यवसायिक दबाव में तो नहीं थे।

परिजनों के अनुसार, राकेश कथूरिया ने कभी भी कोई मानसिक तनाव होने की बात नहीं की थी। पुलिस उनके फोन रिकॉर्ड और वित्तीय लेन-देन की भी जांच कर रही है ताकि आत्महत्या की संभावित वजह का पता लगाया जा सके।

स्थानीय लोगों में शोक की लहर

राकेश कथूरिया को शहर के प्रतिष्ठित और सम्मानित व्यवसायियों में गिना जाता था। उनकी आत्महत्या की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह मिलनसार और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और उन्होंने कभी किसी परेशानी का संकेत नहीं दिया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि घटना में कोई अन्य पहलू शामिल है या नहीं। फिलहाल, पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही आत्महत्या के पीछे की सच्चाई का खुलासा करने की बात कह रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post