Jabalpur News: तेज रफ्तार हाईवा ने मारी टक्कर, सास-दामाद घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोसलपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे हाईवा ने एक मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दामाद और उसकी सास गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्राम पिपरिया (तेवर) भेड़ाघाट निवासी मनोज गोटिया (30) ने पुलिस को बताया कि वह अपनी सास हरछठ बाई कोल (55), निवासी ग्राम लमती, को लेकर मोटर साइकिल (MP 20 MC 4640) से ग्राम टिकरिया गमी में जा रहा था।

बीती रात करीब 10 बजे जब वे केवलारी फाटक के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार हाईवा (MP 20 ZF 8482) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मनोज गोटिया के सीने और कमर में चोट आई, जबकि उनकी सास के हाथ पर हाईवा का पहिया चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ धारा 281, 125ए बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement
Nature Image 1 Nature Image 2 Nature Image 3 Nature Image 4

Post a Comment

Previous Post Next Post