दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कान्यकुब्ज ब्राह्मण सभा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन सभा भवन, चेरीताल में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस रंगारंग आयोजन में गुलाल और फूलों की होली खेली गई, जिसमें शहर के विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया और रंगोत्सव का आनंद उठाया।
समारोह में फाग गायन, काव्य गोष्ठी और गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। कान्यकुब्ज ब्राह्मण सभा की मीडिया प्रभारी रेणुका तिवारी एवं प्रीति बाजपेई ने मातृ शक्तियों का गुलाल का टीका लगाकर और टोपी पहनाकर स्वागत किया। विप्र बंधुओं का स्वागत सचिव गिरीश अवस्थी एवं कोषाध्यक्ष सतीश अवस्थी ने तिलक लगाकर किया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीरजा बाजपेई एवं आशुतोष तिवारी ने किया। इस दौरान रवि शुक्ला एवं महेश मानव ने गीत-संगीत की प्रस्तुतियों से वातावरण को संगीतमय बना दिया। कार्यक्रम संयोजक के.के. शुक्ला ने होली पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला, जबकि कीर्ति अभिलाष पांडे एवं पार्षद अदिति बाजपेयी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।
आयोजन को सफल बनाने में सुनीति बाजपेई, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. आशा पांडे, सहसचिव कमल किशोर तिवारी, अनिल पांडे, विनोद पांडे, रविंद्र बाजपेयी, कमलेश तिवारी, अनीता शुक्ला, मंजरी शुक्ल, अतुल बाजपेयी, अमरीश मिश्रा सहित अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
कान्यकुब्ज ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित संतोष मिश्रा ने सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने स्वादिष्ट अल्पाहार का आनंद लिया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
Advertisement