Jabalpur News: बरेला शारदा मंदिर के पास भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गुरुवार दोपहर जबलपुर के बरेला शारदा मंदिर के पास एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि तेज रफ्तार ट्रक के पहियों के नीचे आने से बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

बरेला थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि हादसा रिछाई क्षेत्र में हुआ। ट्रक (क्रमांक RJ 9 G83032) जबलपुर की ओर तेज रफ्तार में आ रहा था। सबसे पहले उसने बाइक (क्रमांक MP20Z H6234) पर सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ट्रक ने एक स्विफ्ट कार को भी टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोगों को गंभीर चोटें आईं।

दुर्घटना में घायल हुए कार सवारों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनके परिवारों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post