Jabalpur News: होली पर वेतन के लिए तरस रहे उद्यान विभाग के कर्मचारी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम उद्यान विभाग में कार्यरत 200 कर्मचारी पिछले 7-8 वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन बीते दो महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला है। ठेकेदार रितेश टंडन द्वारा उनका भुगतान रोका गया है, साथ ही पी.एफ. की राशि भी नहीं दी जा रही है। कर्मचारियों ने इस संबंध में नगर निगम आयुक्त से शिकायत भी की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों के घरों में आर्थिक संकट गहरा गया है। 

राशन, किराया, बच्चों की स्कूल फीस, बिजली और गैस जैसी बुनियादी जरूरतें पूरी करने में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, होली का त्यौहार सामने होने के बावजूद उनकी समस्याओं की सुनवाई नहीं हो रही है। प्रभावित कर्मचारियों ने नगर निगम से मांग की है कि रितेश टंडन का ठेका निरस्त किया जाए और रुका हुआ वेतन तत्काल दिया जाए। 

कर्मचारियों का वेतनमान 7,000 रुपये प्रति माह है, जो दो महीनों से लंबित है। इस विरोध में महिला एवं पुरुष कर्मचारी-मोहम्मद रहमान, कमल, सुंदर, हिमांशु, गणेश, दशाई, रमेश, संजू बैन, चंद्रकांत, रोशन, सोना चक्रवर्ती, मीरा बाई, विद्या बाई, संगीता, प्रमिला, मीना बाई, आशा, गीता बाई, भारती चौधरी, रामवती आदि उपस्थित रहे। कर्मचारियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द वेतन जारी करने की गुहार लगाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post