दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हिन्दू नववर्ष गुढ़ी पाड़वा के पावन अवसर पर शहर में विशाल संकीर्तन प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने संकीर्तन गाते-नाचते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली। श्रद्धालु भक्तों ने "जय जय अम्बे जय जगदम्बे", "हरे कृष्णा हरे राम", "गोविंद गोविंद कृष्ण राधे राधे" जैसे भजनों के साथ संकीर्तन किया।
भक्तों ने ढोलक, मंजीरा, झांझ, टिमकी के साथ संकीर्तन करते हुए नगर में प्रभातफेरी निकाली। राहगीरों पर चंदन तिलक कर पुष्प वर्षा की गई और हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं। इस पावन यात्रा में श्रद्धालु भक्त भाव-विभोर होकर नृत्य व संकीर्तन करते दिखे।
इस भव्य संकीर्तन यात्रा का आयोजन श्री राधा नाम संकीर्तन मंडल एवं चैतन्य महाप्रभु संकीर्तन मंडल मिलौनीगंज के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर संतोष अग्रहरि, सत्य प्रकाश सराफ, नरेश कहार, देवव्रत सोनी, शंकर गुप्ता, पंडित प्रदीप दुबे, जागृति शुक्ला, संध्या केसरवानी, वर्षा, सरिता गुप्ता, अर्चना, नवदीप पटवा, हिमांशु केसरवानी, गौरव सोनी, सुनील कोष्टा, आनंद पटवा, संजय मिश्रा, रितिक अग्रवाल, अभिषेक अग्रहरि, संजय ताम्रकार, आदर्श सोनी, रंजीत राय, श्याम गुप्त, सुनील सोनी, गुलशन विश्वकर्मा, राजकुमार केशरवानी, आकाश पटवा, वीरेंद्र नामदेव, विध्येश भापकर, हर्ष ठाकुर, गुड्डू साहू सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।
प्रभातफेरी राठी कॉलोनी से प्रारंभ होकर श्री दुर्गा मंदिर, पांडे चौक, श्री जानकी रमण मंदिर, छोटी देवन मंदिर, दीक्षितपुरा, मां कन्या कुमारी मंदिर, गुरु तिराहा, मां नुनहाई मंदिर, सराफा, श्री बिलैया जी मंदिर, सराफा चौराहा, श्री बड़े महावीर मंदिर (बड़े फुहारा होते हुए) श्री अन्नपूर्णा माता मंदिर (कबूतर खाना) से वापसी निवाड़गंज, राठी कॉलोनी में पूर्ण हुई। भव्य आयोजन का समापन "जय जय श्री राधे" के गगनभेदी जयघोष के साथ हुआ।