दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। एक विवाहिता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अश्लील फोटो और वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। महिला का कहना है कि उसका पति उसे तलाक देना चाहता है और बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।
बहोड़ापुर के बरा गांव निवासी महिला ने एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी 2017 में शोहरत अली से हुई थी। शुरुआती छह सालों तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन एक साल पहले उसका पति काम के सिलसिले में दूसरे शहर चला गया और फिर लौटकर नहीं आया।
शुरुआत में छह महीने तक फोन पर बातचीत होती रही, लेकिन फिर उसने बात करना बंद कर दिया। कुछ समय बाद पति ने उसे फोन कर कहा कि अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहता। इसके बाद ससुरालवालों ने भी उसे घर से निकाल दिया और प्रताड़ित करने लगे।
महिला ने बताया कि उसका पति अब किसी अनजान युवक और बच्चे के साथ उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है। उन तस्वीरों में वह व्यक्ति उसके पति के रूप में और बच्चा उसके बेटे के रूप में दिखाया जा रहा है। इससे उसकी समाज में बदनामी हो रही है।
जब महिला को इस साजिश का पता चला, तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति दहेज के लालच में उसे छोड़कर चला गया और अब किसी और से निकाह करना चाहता है।
महिला का कहना है कि जब उसने विरोध किया और अपने ससुराल पहुंची, तो सास सईदा बानो, ननद रजिया, ससुर हसरत अली और देवरों ने उसे धमकाकर भगा दिया।
महिला ने बताया कि जब पहली बार उसने ये तस्वीरें देखीं, तो उसे आत्महत्या का ख्याल आया, लेकिन फिर उसने अपने पति को सबक सिखाने का फैसला किया और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
सीएसपी मनीष यादव ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर जांच जारी है। पति द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने और बदनाम करने की साजिश की जांच की जा रही है। जल्द ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement