दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 286 रन बनाए। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, SRH ने ही 2023 में 287 रन बनाकर सबसे बड़ा स्कोर बनाया था।
राजस्थान की पारी:
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शिमरोन हेटमायर और शुभम दुबे मौजूद हैं।
ध्रुव जुरेल ने 70 रन बनाए, लेकिन एडम जम्पा की गेंद पर ईशान किशन को कैच दे बैठे।
कप्तान संजू सैमसन (67 रन, 37 गेंद) हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हुए।
नीतीश राणा (11 रन) को मोहम्मद शमी ने चलता किया।
यशस्वी जायसवाल (1 रन) और रियान पराग (4 रन) को सिमरजीत सिंह ने पवेलियन भेजा।
हैदराबाद की बैटिंग:
पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 6 विकेट पर 286 रन बनाए।
ईशान किशन ने 45 गेंदों में 106 रनों की शानदार पारी खेली, यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक था।
ट्रैविस हेड (67 रन), हेनरिक क्लासन (34 रन), नीतीश रेड्डी (30 रन) और अभिषेक शर्मा (24 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।
राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे ने 3 और महीश तीक्षणा ने 2 विकेट झटके।
मैच की प्रमुख बातें:
SRH ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
ईशान किशन ने आईपीएल करियर का पहला शतक जमाया।
राजस्थान ने 173 रन बनाकर 5 विकेट गंवा दिए, हेटमायर और दुबे क्रीज पर मौजूद।
मैच रोमांचक मोड़ पर है, अब देखना होगा कि राजस्थान रॉयल्स इस बड़े लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं!