News Update: आईसीसी चेयरमैन जय शाह का फर्जी PA गिरफ्तार, होटल में बना रहा था धोखाधड़ी का प्लान

दैनिक सांध्य बन्धु हरिद्वार। एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने खुद को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के चेयरमैन जय शाह का निजी सचिव बताकर धोखाधड़ी करने की कोशिश की। हरिद्वार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

होटल में ठहरकर उड़ा रहा था ऐश

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अमरिंदर सिंह (35), निवासी फिरोजपुर, पंजाब के रूप में हुई है। वह हरिद्वार के होटल उदयमान में पिछले तीन दिनों से ठहरा हुआ था। उसने जय शाह का निजी सचिव होने का झांसा देकर होटल में शानदार सुविधाओं का लाभ उठाया। होटल मालिक को जब उसकी गतिविधियों पर शक हुआ, तो उसने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

अधिकारियों पर बना रहा था दबाव

जांच में सामने आया कि अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और आईसीसी चेयरमैन जय शाह का निजी सचिव बताकर कई स्थानीय अधिकारियों पर दबाव डालने की कोशिश की। वह विभिन्न कार्यों के लिए अधिकारियों को फोन कर आदेश देने की कोशिश कर रहा था।

बीसीसीआई का नकली कार्ड बरामद

पुलिस ने आरोपी के पास से बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) का फर्जी पहचान पत्र बरामद किया है। इस नकली कार्ड पर जय शाह और अमरिंदर सिंह की तस्वीरें, अशोक स्तंभ, बीसीसीआई का लोगो और कथित हस्ताक्षर भी थे, जिससे यह वास्तविक लगे।

आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी

हरिद्वार पुलिस अब पंजाब पुलिस के संपर्क में है ताकि यह पता लगाया जा सके कि अमरिंदर सिंह का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post