Jabalpur News: 31 मार्च तक बकाया कर नहीं चुकाने पर 1 अप्रैल से राशि होगी दोगुनी : निगमायुक्त प्रीति यादव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम जबलपुर द्वारा राजस्व वसूली अभियान को तेज करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह ने सभी राजस्व निरीक्षकों, सहायक राजस्व निरीक्षकों और नोटिस सर्वरों के साथ बैठक कर वसूली कार्य को प्राथमिकता से करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह ने निर्देश दिए कि सभी बकायादारों को 173 एवं 174 के नोटिस जारी किए जाएं और आवश्यकता पड़ने पर कुर्की एवं तालाबंदी की कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि 31 मार्च 2025 तक बकाया कर न चुकाने पर 1 अप्रैल से कर राशि दोगुनी हो जाएगी और करदाताओं को लोक अदालत में भी राहत नहीं मिलेगी।

उन्होंने करदाताओं से सम्पत्तिकर, जलकर, किराया, कचरा प्रबंधन शुल्क एवं अन्य शुल्क समय पर जमा करने की अपील की, ताकि अधिभार एवं कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।

निगमायुक्त के निर्देशानुसार अपर आयुक्त वित्त प्रशांत गोटिया ने संभाग क्रमांक 7 अधारताल एवं संभाग क्रमांक 15 सुहागी का निरीक्षण किया और राजस्व वसूली के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को वसूली में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए और चेतावनी दी कि अगले सप्ताह समीक्षा बैठक में खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी।

इस बैठक में नगर निगम के 16 संभागों के राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक और नोटिस सर्वर उपस्थित रहे। नगर निगम द्वारा बकाया करदाताओं को अंतिम चेतावनी दी गई है कि वे जल्द से जल्द अपने करों का भुगतान करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post